loader Loading...

Happy to Help!

Click to Start Chat

  एचपीसीएल में सुरक्षा बैनर

एचपीसीएल में सुरक्षा

एचपीसीएल में सुरक्षा

सुरक्षा हमारे व्‍यावसायिक परिचालनों का प्रमुख मूल्‍य है। सुरक्षा के प्रति हमारी अभिमुखता का वर्णन हमारी सुरक्षा नीति में किया गया है जिसके अनुसार ‘अपने व्‍यवसाय के एक अभिन्‍न भाग के रूप मे एचपीसीएल की यह मान्‍यता है कि कोई भी कार्य या सेवा या गतिविधि इतनी महत्वपूर्ण या जरूरी नहीं है कि सुरक्षा की अनदेखी या समझौता किया जाए।' यह हमारे लिए एक सुरक्षित कार्यस्थल और हमारी सभी रिफाइनरियों, संयंत्रों, सुविधाओं और अन्य परिसरों के आसपास एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करता है। हमारा प्रयास अपने परिचालन क्षेत्रों से आगे बढ़कर हमारे कर्मचारियों, उनके परिवारों तथा समुदाय की रोजमर्रा की प्रक्रियाओं में सुरक्षा का संवर्धन करना है।

सुरक्षा नीति

अपने व्‍यवसाय के एक अभिन्‍न भाग के रूप मे एचपीसीएल की यह मान्‍यता है कि कोई भी कार्य अथवा सेवा अथवा क्रियाकलाप कभी भी इतना महत्‍वपूर्ण अथवा अत्‍यावश्‍यक नहीं हो सकता जो सुरक्षा की अनदेखी करके अथवा कोताही बरतकर किया गया हो। हमारे कर्मचारियों तथा जन साधारण और साथ कम्‍पनी की परिसम्‍पतियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्‍च महत्‍व रखती है। निगम का ऐसा मानना है कि उत्‍पादकता के संवर्धन एवं राष्‍ट्रीय क्षतियों को न्‍यून करने के लिए सुरक्षा एक अत्‍यावश्‍यक उपकरण है। निगम द्वारा अपने परिचालनों में सुरक्षा के उच्‍चतर मानकों को प्राप्‍त करने एवं अनुरक्षण करने के प्रयास सदैव किए जाते रहेंगे।

इस नीति के उद्देश्‍य निम्‍नलिखित हैं :-

  • सुविधाओं की अभिकल्‍पना, निर्माण एवं अनुरक्षण करना, प्रशिक्षण प्रदान करना, सभी क्षेत्रों के लिए प्रक्रियाएं/सुरक्षा नियम स्‍थापित करना तथा परिसरों के भीतर कर्मचारियों, ठेकेदारों एवं आंगुतकों द्वारा इनका कड़ाई से अनुसरण किए जाने का सुनिश्‍चय करना।
  • परिचालनों का सम्‍पादन सुरक्षित स्‍वरूप जनसाधारण एवं सम्‍पति को रक्षित करते हुए करना।
  • संबंधित सांविधिक नियमों का अनुपालन करना तथा जहां आवश्‍यक हो अन्‍य मामलों के लिए उचित मानक निर्धारित करना।
  • सतर्कता के उच्‍चतर मानकों तथा निकटतम उपलब्‍ध सहायता केन्‍द्रों एवं सरकारी एजेंसियों के अनुपूरक साधनों के उपयोग से आपात्‍त स्थितियों का सामना करने की प्रक्रियाओं का अनुरक्षण करना,
  • कर्मचारियों, डीलरों, ठेकेदारों, ग्राहकों एवं जनसाधारण में हमारे क्रियाकलापों से सम्‍बद्ध उत्‍पादों एवं सामग्रियों के संरक्षित भंडारण, परिवहन, एवं संचलन के प्रति जागरूकता का प्रसार करना।
  • सभी कर्मचारियों, ठेकेदारों एवं अन्‍यों को कार्य परिसरों में एवं कार्य परिसरों के बाहर उनके उत्‍तरदायित्‍वों एवं जवाबदेहियों के जागरूक बनाने का सुनिश्‍चय करना।
  • नीति के अनुपालन की प्रगति के मापन के लिए कार्यक्रम समीक्षा एवं मूल्‍यांकन

सुरक्षा संस्कृति

सुरक्षा प्रबंधन

परिचालनों को दुर्घटनाओं से मुक्‍त करने के उद्देश्‍य से सुरक्षा संवर्धन को प्राथमिकता प्रदान की जाती है तथा इसका प्रबंधन प्रतिबद्ध कार्यबल के माध्‍यम से किया जाता है। सांविधिक अनुपालनों का सुनिश्‍चय करते हुए, सजग रहकर एवं आपात्‍त स्थितियों के प्रति तत्‍परता के साथ और जागरूकता का निर्माण करके सुरक्षा नियमों एवं प्रक्रियाओं की संरचना एवं कार्यान्‍वयन पर विशेष ध्‍यान दिया जाता है तथा नीतिगत अनुपालन की समीक्षा की जाती है। हमारा उच्‍च प्रबंध स्‍वयं आनगोइंग आधार पर सुरक्षित परिचालनों के प्रति सचेत है तथा एचएसई निष्‍पादन की प्रगति की निगरानी करता है।

हमारे यहां विभिन्‍न स्‍तरों पर, मुख्‍यालय से लेकर कॉर्पोरेट एवं एसबीयू स्‍तर सहित रिफाइनरियों, जोनल कार्यालयों एवं परिचालन स्‍तरों पर स्‍वास्‍थ्‍य, सुरक्षा एवं पर्यावरण (एचएसई) विभाग स्‍थापित हैं। उनके द्वारा निगरानी करते हुए सुरक्षा तंत्रव्‍यवस्‍था के मूल्‍यांकन नियमित ऑडिट के माध्‍यम से किए जाते हैं, स्‍टेकधारकों के मध्‍य जागरूकता निर्मित्‍त की जाती है तथा सम्‍बद्ध मामलों पर विनियामक निकायों से सहायता प्राप्‍त की जाती है। एचपीसीएल की सुविधाओं एवं अवसंरचना का निर्माण उद्योग के उत्‍तम व्‍यवहारों के साथ साथ राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया है।

प्रक्रिया सुरक्षा

प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन (पीएसएम) का एकीकरण कम्‍पनी की सुरक्षा एवं पर्यावरण नीतियों एवं हमारी कार्य संस्‍कृति के साथ अच्‍छी तरह से किया गया है। हमारी सुदृढ़ परिचालन व्‍यवस्‍थाएं, व्‍यवहार एवं प्रक्रियाएं आपात स्थितियों का सामना करने की उच्‍चतर मानकों के अनुरूप पूर्व तैयारियों के साथ बहु स्‍तरीय सुरक्षा बैरियरों से संरक्षित है।

आपात्‍त प्रतिक्रिया एवं जोखिम प्रबंधन

हमारे द्वारा संचलित किए जाने वाले उत्‍पादों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खतरों, जोखिमों और आपात स्थितियों को संज्ञान में लेने और उनका प्रबंधन करने के लिए हमने अपनी सभी परिचालन सुविधाओं पर सुरक्षा कार्यान्‍वयन और सुरक्षा प्रणालियों को लागू किया है।

हम अपने कर्मचारियों को परिचालन सुरक्षा, सुरक्षा, आपातकालीन तैयारियों और जोखिम प्रबंधन के बारे में नियमित प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। हम उन्हें सुरक्षित संचलन व्‍यवहारों और प्रोटोकॉल से परिचित कराते हैं, जिससे आपातकाल और संकट की स्थिति के दौरान जोखिम कम हो जाते हैं। स्थानीय समुदायों और पड़ोसी उद्योगों के विश्वास को बढ़ाने के लिए, हम उन्हें अपने ऑफसाइट और ऑनसाइट मॉक ड्रिल में शामिल करते हैं।

फोटो गैलरी / वीडियो गैलरी