loader Loading...

Happy to Help!

Click to Start Chat

 अवलोकन बैनर

अवलोकन

किसी सुदृढ़ एवं संधारणीय व्‍यवसाय का आधार उसका उत्‍तरदेयी प्रोफेशनल स्‍वभाव होता है जो हमारे विज़न, मिशन एवं मूल्‍यों में अंतर्निहित है। एचपीसीएल के लिए संधारणीयता का अर्थ संधारणीय व्‍यवसाय व्‍यवहारों के माध्‍यम से राष्‍ट्र की ऊर्जा आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए सर्वांगीण अभिमुखता, नीतिपरक आचरण, विषय क्षेत्र में विशेषज्ञता की प्राप्ति एवं प्रतिबद्धताओं की निश्चित पूर्ति करना है।

एचपीसीएल को अनुसंधान एवं विकास, निर्माण एवं विपणन का संरेखन संरक्षित एवं पर्यावरण के लिए उत्‍तरदेयी व्‍यवहारों के साथ करने से ट्रिपल बॉटम लाइन के लाभ प्राप्‍त करने में सफलता मिल गई है। आपकी कम्‍पनी कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने एवं परिचालनों को और अधिक संसाधन कुशल बनाने की निरंतर समीक्षा करके पर्यावरण-मित्र प्रक्रियाओं को अंगीकार कर रही है। संधारणीय व्‍यवसाय व्‍यवहारों को समय पूर्व अंगीकार करने से एचपीसीएल को अपनी लोचकता को बनाए रखने एवं चुनौतिपूर्ण व्‍यवसाय परिवेश में प्रामाणिक निष्‍पादन करने में सफलता मिली है।

संधारणीय विकास नीति

एचपीसीएल में हम, अपने विविध परिचालनों तथा क्रियाकलापों के माध्‍यम से संधारणीय विकास से सम्‍बद्ध आर्थिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक दायित्‍वों की प्राप्ति करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

हम अपने परिचालनों की दक्षता एवं उत्‍पादकता में सुधार लाकर संधारणीय सर्वांगीण आर्थिक विकास में अपना योगदान देने की प्रक्रियाएं जारी रखेंगे। अपने प्रोफेशनल क्रियाकलापों का निर्वाह हम उस विधि से करेंगे जिससे पर्यावरणीय संतुलन प्रभावित न हो सके। समुदाय के लिए हम ऐसे कार्यक्रमों का निरूपण एवं आयोजन करेंगे जिससे वैयक्तिक क्षमताओं का निर्माण उचित रूप से हो सके।

हम ऐसा करेंगे

  • अपने कर्मचारियों, ग्राहकों, भागीदारों एवं अन्‍यों में संधारणीय विकास की अव‍धारणा प्रोत्‍सहित करना।
  • संधारणीय विकास के लक्ष्‍यों को एकीकृत करना तथा अपनी सभी व्‍यवसाय योजनाओं में उन्‍हें महत्‍व प्रदान करना।
  • पर्यावरण पर न्‍यूनतम प्रभाव के विचार से कार्यकुशल एवं स्‍वच्‍छ प्रौद्योगिकी को उपयोग में लाना।
  • प्राकृतिक स्त्रोतों के इष्टतम उपयोग हेतु उत्तम प्रक्रियाओं का विकास तथा क्रियान्वयन करेंगे।
  • कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए हमारी गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी तथा नियंत्रण रखेंगे।
  • हमारे कर्मचारियों, पड़ोसियों, ग्राहकों, उपभोक्ताओं तथा स्टेक होल्डेरों को शुद्ध, स्वस्थ तथा सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
  • हमारे कर्मचारियों, ग्राहकों तथा पड़ोसी समुदाय के लिए उपयुक्त विकास कार्यक्रम जारी रखेंगे।
  • संधारणीय विकास उद्देश्यों के विकास को मॉनिटर तथा नियंत्रण करने हेतु अनुकूलित प्रबंधन प्रणाली को शामिल करेंगे।
  • संधारणीयता निष्पादन संबंधी सूचनाओं के प्रचार - प्रसार के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

संधारणीयता रिपोर्टें

हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) भारतवासियों की बेशुमार आवश्‍यकताओं की पूर्ति में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। अपने ऊर्जा समाधानों के विशाल अम्‍बार में से हम अपने देशवासियों की रोजमर्रा की ऊर्जा आवश्‍यकताओं की पूर्ति एवं देश की अर्थव्‍यवस्‍था में अपना योगदान दे रहे हैं। विकास एवं संधारणीयता के अपने प्रयासों में हम अपने भागीदारों को अपने साथ जोड़कर अपनी वार्षिक संधारणीयता रिपोर्टें प्रस्‍तुत कर रहे हैं। इन रिपोर्टों में हमारी प्रबंधन अभिमुखता, प्रयासों एवं आर्थिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक दृष्टिकोण से निष्‍पादन को शामिल किया गया है।

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2017-18

2017-18 (12.9 एमबी)PDF File Opens in a new window

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2016-17

2016-17 (5.90 एमबी)PDF File Opens in a new window

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2015-16

2015-16 (8.69 एमबी)PDF File Opens in a new window

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2014-15

2014-15 (6.61 एमबी)PDF File Opens in a new window

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2013-14

2013-14 (2.63 एमबी)PDF File Opens in a new window

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2012-13

2012-13 (2.43 एमबी)PDF File Opens in a new window

एचपीसीएल संधारणीयता रिपोर्ट 2011-12

2011-12 (2.58 एमबी)PDF File Opens in a new window


एचपीसीएल में स्वास्थ्य

12. एचपीसीएल अपने सभी विनिर्माण स्थलों और साथ ही अपने सभी कार्यालयों में व्यावसायिक और वैयक्तिक स्‍वस्‍थता के प्रति उत्कृष्टता की प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करता है।

अधिक पढ़ें...

एचपीसीएल में सुरक्षा

सुरक्षा हमारे पेशेवर परिचालनों का प्रमुख मूल्‍य है। सुरक्षा के प्रति हमारी अभिमुखता का वर्णन हमारी सुरक्षा नीति में किया गया है जिसके अनुसार

अधिक पढ़ें...

एचपीसीएल में पर्यावरण

एक उत्‍तरदेयी कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते,मूल्‍यवान संसाधनों में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है।

अधिक पढ़ें...